अमरजीत सिंह
फैजाबाद:विकास खंड रूदौली के ग्राम सीवन बाजिदपुर में शनिवार को होने वाले दादा कुतुब अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स हर वर्ष की भजन्ति इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम व शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा इस दो दिवसीय सालाना उर्स की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई है इस उर्स में भी हर साल की तरह इस साल भी पहले दिन तकरीरी प्रोग्राम होगा जिसमें खिताब फरमाने के लिए मौलाना अबरार अहमद भिनगा, मौलाना इरशाद हुसैन गिरौढा शरीफ ,मौलाना जमीरउद्दीन कूढा सादात, कारी इफ्तिखार अहमद मदरसा दारुल उलूम गौसिया कुतुबीया सीवन बाजिदपुर, शायरों में मो0 वसीम हंटरी व मो0 कसीम उर्फ लारा खिताब फरमाएंगे रविवार की रात होने वाले जवाबी कव्वाली में कव्वाल शाकिब अली व आकिब अली बंधु अमानीगंज -फैजाबाद व शीबा परवीन कानपुरी के बीच जवाबी मुकाबला होगा उर्स में ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश सचिव व अनम लाइफ इंफ्राइट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के चयरमेन मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद आसिफ जायरीनों के लिये ठंडा जल व सरबत का इंतिजाम करेगे कार्यक्रम का सुभारम्भ पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां पूर्व जिला पंचयात सदस्य मो0 अली व प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मो0 आरिफ द्दारा फीता काट कर मेले का शुभारम्भ करेगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला पंचायत सदस्य दर्शन रावत ,मास्टर उजैर अहमद ,मो0 तालिब शानू ग्राम प्रधान अब्दुल कय्यूम, मो0 अजीम, नियाज अहमद, माजिद अली क्षेत्र पंचायत सदस्य तौफीक अहमद ,मुकीम अहमद मो0 अतहर आदि लोग मेले की तैयारी में जुटे हुए है इस प्रोग्राम की जानकारी दादा कुतुबुद्दीन शाह बाबा के सज्जादा नशीन मो0 तालिब ने दी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ