Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राहुल का पीएम पर हमला, काम नहीं हो रहा तो बताये हम 6 महीने में कर देंगे



अमेठी. क़रीब 6 माह बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी बुधवार को काफी आक्रमक नज़र आए। उन्होंने यहां जगदीशपुर के कठौरा में आयोजित किसान मेले में कहा कि मोदी जी से काम नही हो रहा है तो बताये, हम 6 महीनों में काम करके देंगे।

2019 में जनता लेगी हिसाब
राहुल ने किसानों के दरमियान कहा कि सिर्फ कांग्रस ने जनता के बीच जाकर उनके हिसाब से काम किया। अमेठी में मैंने रोजगार के मेगा फ़ूड पार्क की शुरआत की जिससे जनता को 40 कारखाने के माध्यम से रोजगार मिलता, लेकिन मोदी सरकार ने उसको भी बन्द कर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले 2019 के चुनाव में जनता इनसे हिसाब लेगी

चुनावी लाली पाप थी रोज़गार की बात
जगदीशपुर विकास खण्ड के कठौरा गांव में सांसद राहुल गांधी ने सीधा बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा ने किसानों और बेरोजगारों ने छलने का काम किया है। जगदीशपुर विधान सभा के कठौरा ग्राम सभा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा धड़ी की है। उन्होंने ने बताया कि बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं जैसे मनरेगा आधार कार्ड जैसी योजनाओ को फ्लाप बताया लेकिन महीनो का समय बिताने के बाद उसको सही बताया।सांसद ने जीएसटी के बारे में बताया कि कांग्रेस सरकार ने एक टैक्स एक भारत के तहत 18 प्रतिशत टैक्स की बात की थी लेकिन भाजपा और आरएसएस की सरकार ने 28 प्रतिशत कर दिया। कांग्रस ने जनत के बीच जाकर काम किया है। लेकिन भाजपा सरकार ने चुनाव के मोदी जी ने कहा कि अमेठी की जनता के युवाओं को रोजगार की बात कही थी लेकिन वह सब चुनावी लॉलीपॉप निकला।

किसानों के साथ पैदल चले राहुल
काँग्रेस उपाध्यक्ष हाइवे के कमरौली रोड न 1 पर किसानों की दुकानों को समस्याओं से रूबरू हुए। किसानों व दुकानदारों की मांग पर वो पैदल कठौरा से रोड न 1 तक पैदल आये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे