राज कुमार शर्मा
नानपारा /बहराइच :-सीमावर्ती विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत बाबागंज कस्बे में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33 वी पूण्यतिथि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया ।इस पावन मौके पर महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कांग्रेस कमेटी नवाबगंज अध्यक्ष राम सिंह गौतम की अध्यक्षता में स्थानीय कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। देवीपाटन मंडल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ एम सिद्दीकी जी ने इंदिरागांधी जी एवं सरदार बल्लभभाई पंथ के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस शुभ अवसर पर बद्री सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा की इंदिरा जी के बलिदान और त्याग को लोग हमेशा याद करेंगे और उससे हमारे देश के लोगों को एक सीख लेने की जरूरत है जिससे हमें प्रेरणा मिल सके । वही जगमोहन शर्मा जी ने स्वर्गीय गांधी जी के काल की व्यापक चर्चा की । डॉ एम सिद्दीकी ने कहा इंदिरा जी का त्याग और बलिदान हमेशा भारत की जनता को उनकी याद दिलाता रहेगा । इस दौरान ग्राम प्रधान जुगनू खान छेदा खान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । बैठक में मौजूद अमेरिका पाठक, राजकुमार, नसीर अहमद ,शहीद सहित कई अधिकारी व नेतागण ने अपने अपने विचार-विमर्श व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ