शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़: 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर आज जिलाधिकारी श्री शम्भु कुमार ने विकास सदर के ग्राम मादूपुर में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अपने सम्बोधन में कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री 02 महापुरूषों के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद के 227 ग्रामों को ओ0डी0एफ0 घोषित किया गया है जिसमें जिले के अधिकारीगण की देखरेख में आज गौरव यात्रा निकाली जा रही है जिसे लोग एक उत्सव के रूप में मना रहे है। जिलाधिकारी ने मादूपुर गांव को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) घोषित होने पर ग्रामवासियो को शुभकामनाये दी और वहां पर उपस्थित लोगो को स्वच्छता का संकल्प दिलवाये और कहा कि न गन्दगी करेगे और न करने देगे इस बात का संकल्प हम लोगो को मिलकर लेना चाहिये। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि खुले में शौच बन्द करना ही स्वच्छता नही है बल्कि हमें अपने बच्चो को हाथ धोने, आस-पास गन्दगी न करने के विषय में बचपन से ही जानकारी देनी चाहिये। अगर हम स्वच्छता को गहराई से देखे तो सबसे बड़ा लाभ अच्छा स्वास्थ्य है क्योकि गन्दगी से ही अनेको प्रकार की बीमारियाॅ फैलती है। हम अगर अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखेगे तो अनेको प्रकार की बीमारियो से बचा जा सकता है। साफ-सफाई की महत्ता केवल सामूहिक जीवन में ही नही बल्कि आर्थिक, सामाजिक और नैतिक दृष्ट से भी महत्वपूर्ण है। स्वच्छता के महत्व से हम लोग यह कभी नही सोच पाते कि अगर आस-पास सफाई नही होगी तो घर चाहे जितना भी साफ कर ले आस-पास की गन्दगी तो बीमारी फैलायेगी। अतः हम लोगो को पास-पड़ोस को भी स्वच्छ रखने में पूर्ण सहयोग करना चाहिये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव ने बताया कि कम समय में मादूपुर ग्रामवासियों द्वारा शौचालय बनवाकर गांव को ओ0डी0एफ0 घोषित कराया गया जिसके लिये समस्त ग्रामवासी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर ग्राम मादूपुर में गौरव यात्रा निकाली गयी जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री शशिकान्त पाण्डेय, ग्राम प्रधान कैलाशचन्द्र शुक्ल, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक रावत, सहायक विकास अधिकारी रंगनाथ वर्मा, खण्ड प्रेरक राज बहादुर यादव सहित समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ