Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:तरुण चेतना को पोलेस्टार सोशल इम्पैक्ट अवार्ड 2017 से नवाजा गया



प्रतापगढ़: सामाजिक संस्था “तरुण चेतना” की उपलब्धियों में एक  PoleStar Award  सम्मान और जुड़ गया है. चेन्नई के लीला पैलेस सभागार में गत 27 अक्टूबर  2017 को तरुण चेतना संस्थान को 19th PoleStar Social Impact Award 2017  से नवाजा गया. तरुण चेतना को यह सम्मान आजीविका के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए संस्था अध्यक्ष नसीम अंसारी को विप्रो इण्डिया के चेयरमैन श्री अजीम प्रेम जी के हाँथों दिया गया. इस अवसर पर सम्मान-पत्र देते हुए पोलेस्टार फाउन्डेशन व् Intellect Design Arena Limited के चेयरपर्सन श्री अरुण जैन ने संस्था के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर चयन समिति के अध्यक्ष सुश्री विजयलक्ष्मी राव, कोटक महेंद्रा बैंक की बिजनेस एग्जीक्यूटिव अरुणा राव, बायफ के पूर्व अध्यक्ष डा० नारायण हेगड़े मिशन समृधि के प्रोग्राम डाईरेक्टर राम पप्पू, प्रोग्राम मैनेजर लिओ जेम्स सहित कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं.
  उल्लेखनीय है कि तरुण चेतना को गत वर्ष भी Digital Empowerment Foundation New Delhi द्वारा हरियाणा के सूरजकुंड मेला ग्राउंड पर e-NGO Challenge Award 2016 से सम्मानित किया गया था.

    इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि तरुण चेतना यह सम्मान क्षेत्र की उन उन महिला किसानों व् श्वेतधारा महिला डेयरी की बहनों को समर्पित करती है, जिनके परिवार में सिर्फ आजीविका के साधन ही नहीं बढ़ें बल्कि उनके जीवन व् रहन-सहन में काफी बदलाव आया. महिला किसानों के सामाजिक व् आर्थिक दोनों जीवन में बेहतरी लाना ही हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है.   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे