Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशांबी:12 बैंकों सहित 202 स्थानों का काटा कनेक्शन



सत्येन्द्र खरे 
कौशांबी : जिले में विद्युत चोरी हो रही है। इसमें केवल आम लोगों ही सरकारी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल हैं। बिजली विभाग की ओर से इन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापामारी के दौरान बिजली विभाग ने अधिशासी अभियंता जल निगम कार्यालय में बिना कनेक्शन के बिजली का प्रयोग होता पाया। इसके साथ ही करीब 202 स्थानों पर बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही कुछ लोगों पर मीटर से छेड़खानी करने को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया।
     अधिशासी अभियंता के निर्देश पर पूरे जिले भर में बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। वहीं बकाया बिल पर कनेक्शन काटा जा रहा है। मंगलवार को बिजली विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर 75 घरेलू उपभोक्ता का 18.5 लाख बकाया पर, 45 निजी नलकूप का 12 लाख बकाया पर, 24 दुकानों का 3.5 लाख, पांच वेल्डिग मशीन का 1.75 लाख, 12 बैंको का 8.5 लाख, तीन पेट्रोलपंप का 2.75 लाख, 32 मोबाइल टावरों का 15 लाख व छह आटा चक्की का 2.5 लाख का बकाया बिल होने के विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। भरवारी में छापामारी के दौरान बिजली विभाग की टीम ने अधिशासी अभियंता जल निगम कार्यालय में बिना कनेक्शन के बिजली का प्रयोग होते पाया। जिसके बाद उनका कनेक्शन काट दिया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत प्रभाकर पांडेय ने बताया कि भरवारी, मंझनपुर व सिराथू में विभागीय टीम ने अभियान चलाया।इस दौरान 12 उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली का प्रयोग कर रहे थे। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 12 निजी नलकूप व सात मोबाइल टावर की पूर्व में बिजली काटी गई थी। सभी दोबारा बिना बिल जमा किए लाइन जोड़कर बिजली का प्रयोग कर रहे थे। इनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही 25 कटिया धारक को चिंहित कर उनके खिलाफ भी थाने में तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। पांच हजार से अधिक के बकायादारों के बिल जमा न होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। 

विद्युत कैंप में समस्या का हुआ निस्तारण 
 बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को पश्चिमशरीरा, अझुआ, सरायअकिल में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 165 उपभोक्तओं का बिल संशोधन किया गया। इसके साथ ही 17.5 लाख की वसूली की गई।

पश्चिम शरीरा सूत्र के अनुसार रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। इसको लेकर अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रोष बढ़ रहा। 
    प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक अनिवार्य रूप से बिजली देने का आदेश जारी किया गया है। इसे बाद भी पश्चिम शरीरा फीडर से जुड़े गांव में रात के समय रोस्टर का पालन किया नहीं जा रहा। ग्रामीण क्षेत्र में रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक कही बिजली की आपूर्ति की जा रही। पश्चिमशरीरा निवासी मनोज पांडेय ने बताया कि बिजली विभाग की इस लापरवाही से एक ओर न तो बच्चों की पढ़ाई हो पा रही और न ही लोगों की नींद ही पूरी हो रही। जिससे लोग परेशान है। बताया कि इस समस्या को लेकर कई बाद गांव के लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन इस समस्या का अब तक समाधान नहीं हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे