Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:डीएम ने 12 अधिकारियों का रोका वेतन







तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर हुई कार्यवाही
अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर में आज अक्टूबर माह के पहले मंगलवार को जिला स्तरीय तहसील दिवस जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । तहसील दिवस में डीएम खुद समय से पहुंच गए परंतु कई अधिकारी तहसील दिवस से गायब रहे जिस पर नाराजगी जताते हुए तहसील दिवस में अनुपस्थित रहे 12 अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश डीएम ने दिया है ।
              जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया तहसील दिवस में शत-प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण हो इसके लिए प्रदेश सरकार काफी गंभीर है और सख्त निर्देश जारी किया गया है कि जो अधिकारी समय से समस्याओं का निस्तारण नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इसके बावजूद भी कुछ अधिकारी सुधर नहीं रहे हैं । ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कार्यवाही निश्चित रूप से किया जाना है । आज अक्टूबर माह का पहला मंगलवार था और तहसील तुलसीपुर में तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें 12 जिला स्तरीय अधिकारी विभिन्न विभागों से संबंधित अनुपस्थित थे जिनका वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है । साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके । जिन अधिकारियों का वेतन रोका गया है उनमें अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध, उपनिदेशक कृषि, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डूडा अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, नलकूप विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा सहायक निबंधक सहकारिता शामिल हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे