राकेश गिरी
बस्ती । बस्ती जिले में मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन हवा-हवाई साबित हो रहा है मौजूदा हाल में बाढ़ पीड़ितों के लिए संवेदनशील होने का दावा करने वाले प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रेषित सामानों का वास्तव में बंदरबांट हो रहा है जी हां हम आपको वह नजारा दिखाएंगे जो यह साबित करता है कि जिले के हुक्मरान मुख्यमंत्री के निर्देश को लेकर कितने संवेदनशील हैं।
मामला हर्रैया विधान सभा के विक्रमजोत बाजार स्थित बाल्मीक इंटर कॉलेज के एक कमरे का है। इस विद्यालय एक कमरे में रखे ये सामान बाढ़ पीड़ितों के लिए आए थे। दो दिन पहले प्रशासन का दावा था कि लखनऊ के निर्देश पर सभी चिन्हित बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण कर दिया गया है लेकिन आप देख सकते हैं कि बाढ़ राहत सामग्री की दशा क्या है और कितने आराम से बंदर अपने अपने हिस्से को मजे से खा रहे हैं इससे यह साबित होता है कि राहत सामग्री की बंदरबांट सही में बंदर कर रहे हैं इस वीडियो को दिखाने के बाद भी कोई अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है लेकिन दो दिन पहले जिलाधिकारी ने सौ फीसदी वितरण हो जाने की बात कही थी। आपको बता दें कि इस विद्यालय से मात्र 5 किलोमीटर पूरब की दूरी पर स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज पचवस में पिछले 24 अगस्त को मुख्यमंत्री ने राहत वितरण कार्यक्रम में भाग लिया था और तकरीबन 6000 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश बस्ती के अफसरों को दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ