Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर :उत्तरौला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मूर्ति विसर्जन


अखिलेश्वर तिवारी/आशीष कसौधन


बलरामपुर । नवरात्रि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का शोभायात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। नगर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निर्धारित मार्गो से होता हुआ देर रात कटरा राप्ती नदी के तट  पर विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। दुर्गा प्रतिमाओं की श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती उतारी तथा जगत जननी माता  जगदंबे से आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवक थिरकते नजर आए । यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस सहित पी ए सी के जवान भी शोभायात्रा के साथ साथ चल रहे थे। दुर्गा प्रतिमा जुलूस में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिली । शिया समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को प्याऊ लगाकर पानी पिलाया। ग्राम रुस्तम नगर में रास्ते को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे कोतवाल उतरौला अभिषेक सिरोही मौके पर पहुचकर दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शांत कराया।
               जानकारी के अनुसार शारदीय नवरात्रि में भक्तों ने आदि शक्ति माँ  अम्बे की विधिवत पूजा अर्चना की नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भव्य पंडालों के माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा की गयी। शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलुस श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ कटरा राप्ती नदी में विसर्जन के बाद सम्पन्न हुआ। नगर में श्रद्धालुओ ने जगह जगह भण्डारे का आयोजन किया । भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलुस में गंगा जुमनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिली शिया समुदाय के लोगो ने जुलुस में शामिल श्रद्धालुओ को पानी पिलाया । शिया समुदाय के द्वारा की गयी इस पहल की सभी वर्गों ने प्रशंसा की। अति सवेंदनशील नगर में जुलुस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे। अपर जिलाधिकारी शिव पूजन अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कैम्प कर अधीनस्थो का मार्ग दर्शन किया। शोभायात्रा का नेतृत्व विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने किया।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता, निवर्तमान नपा अध्यक्ष अनूप गुप्ता, रामदयाल यादव, सुधीर श्रीवस्तव, देवानन्द गुप्ता, मनोज कुमार, नगर व्यापर मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार कसौधन, मंत्री गुरविंदर सिंह, उमानन्द गुप्ता, अतुल गुप्ता,  जगदम्बा प्रसाद हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्तागड़ , एसडीएम जे पी सिंह, पुलिस उपाधीछक उतरौला इंद्रजीत सिंह, कोतवाल अभिषेक सिरोही, एस एस आई अनिल यादव,शैलेंद्र कुमार,मुन्ना सिंह व पुलिस पी ए सी के जवान सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे