राकेश गिरी
बस्ती। रील वर्ल्ड क्रिएशन एवं राज घराना इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फीचर फिल्म ‘मुद्दा है भूख - दी वॉर’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सभी सदस्यों ने फिल्म के विषय,निर्देशक और कलाकारों की बहुत तारीफ की है और बिना किसी कांट छांट के न्ध्। सर्टिफिकेट दिया है । जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फिल्म में बस्ती के विष्णु ने विलेन का रोल किया है।
देश की प्राथमिक शिक्षा प्रणाली पर आधारित फिल्म ‘मुद्दा है भूख - दी वॉर’ को उत्तरप्रदेश में ही शूट किया गया है जिसको महमूद खान ने निर्देशित किया है जो कि लखनऊ से ही हैं । महमूद खान ने शिक्षा प्रणाली में हो रही धांधली को अपनी फिल्म द्वारा प्रदर्शित करने की कोशिश की है ! उनका मानना है कि प्राथमिक शिक्षा मजबूत होगी तो ही आगे की शिक्षा कारगर है ! उन्होंने फिल्म के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की कोशिश की है कि आप अपने बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाए और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना की जानकारी ले और उनका लाभ उठाये ! फिल्म में मुख्य नकारात्मक किरदार निभा रहे विष्णु का पैतृक निवास एवं ननिहाल बस्ती में है ! विष्णु फिल्म में प्रधान पति के किरदार में हैं ! फिल्म में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कलाकारों का चयन किया गया है जिसमे से ज्यादातर थिएटर आर्टिस्ट हैं ! सभी कलाकारों ने बहुत ही मेहनत की है !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ