स्वच्छता कार्यक्रम में मंचासीन नेहरू युवा मण्डल के कमी व विद्यालय का स्टाफ
गोण्डा। स्वच्छता ही सेवा है तथा यह हमारे जीवन की अमूल्य पूँजी है। स्वच्छ वातारण में रहकर स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उक्त बाते पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेठपुरवा में नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा कर्मी विनीत श्रीवास्तव ने कहा।
उन्होंने कहा कि आज बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की जरूरत है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों का हाथ धुलवाकर एक जागरुकता रैली निकाली गई तथा बच्चों को स्वच्छता के महत्व को गहनता से समझाया गया। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक कमलेश पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमें समृद्धि की ओर ले जाती है। जहाँ स्वच्छता होती है वहाँ लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। इस अवसर पर नेहरू युवा मण्डल तेलियाकोट के अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मणिन्द्र तिवारी, अवध राज तिवारी, शशि शुक्ला, विनय तिवारी, सहित विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ