खुर्शीद खान
सुलतानपुर।कूरेभार,जम्फर ठीक करने पोल पर चढ़े बिजली स्ंविदा कर्मी की बिधुत सप्लाई चालू हो जाने से पोल से गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गाँव निवासी शमीम अहमद (40वर्ष)पुत्र माशूक अली बिजली विभाग में स्ंविदा कर्मी है।शनिवार को प्रातः 10 बजे क्षेत्र के चन्दपुर गाँव में उड़े जम्फर को ठीक करने बिद्युत पोल पर चढ़ा था।अचानक बिजली चालू हो जाने से उसे करेंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा।स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों का आरोप है की शाट डाउन लेने के बावजूद लाइन चालू कर दी गयी जिसके चलते करेंट लगने से शमीम की मौत हुई।वहीँ जेई राजेश कुमार ने दूरभाष पर बताया की शमीम फोन से बात करते-करते ही पोल पर चढ़ गया जबकि लाइन चालू थी।जिसके चलते करेंट लगने से ही उसकी मौत हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ