खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।सितम्बर, प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध,जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमांत कृषकों के लिये एक वरदान है। यह योजना किसानों के बोझ को न केवल उनके कन्धे से उतारने का प्रयास है, बल्कि उनकी साख को बढ़ाकर भविष्य में बैंको से ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और साहूकारों के कुचक्र से भी बचाने की तरफ एक कदम है। प्रभारी मंत्री ने आज यहां सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों को केन्द्रीय विद्यालय अमहट में आयोजित समारोह में फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र का वितरण किया।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद सुलतानपुर में प्रथम चरण में 20609 किसानों को 101 करोड़ रूपये का ऋण मोचन किया गया है। आज इस जनपद स्तरीय समारोह में 5563 किसानों को ऋण मोचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री ने पांचो तहसीलों के 25 किसानों को स्वयं प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा द्वितीय चरण के लाभार्थियों को इस माह के अन्त तक ऋण मोचन योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प हर हाथ को काम तथा हर खेत को पानी देने का है। इस दिशा में अनेक योजनायें संचालित हैं। उन्होंने किसानों का आवाहन् किया कि वे जैविक खेती पर विशेष ध्यान दें, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना किये जाने का जो लक्ष्य रखा है, उत्तर प्रदेश सरकार की फसली ऋण मोचन योजना इस दिशा में एक प्रमुख पहल है।
प्रभारी मंत्री ने प्रारम्भ में दीपप्रज्जवलित कर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने उद्घाटन अवसर पर शांति के प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारे भी उड़ाये।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने बताया कि जिले में कुल 71716 वारोवर हैं। प्रथम चरण में ऐसे 20609 किसानों को ऋण मोचन योजना का लाभ दिया गया है, जिनके खाते आधार कार्ड से जुडे़ हुये थे। आज इस समारोह में 5563 किसानों को ऋण मोचन योजना का प्रमाण -पत्र दिया गया है। अवशेष लाभार्थियों को 12,13,14 व 15 सितम्बर को तहसीलों में समारोह का आयोजन कर प्रमाण-पत्र वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने फसल ऋण मोचन योजना पर प्रकाश डालते हुये प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक सदर सीताराम वर्मा, विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी ने समारोह को सम्बोधित किया। जिला विकास अधिकारी डॉ.डी.आर. विश्वकर्मा ने स्वागत भाषण किया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत जिला के आलाधिकारी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ