खुर्शीद खान
सुलतानपुर। दहेज हत्या समेत तीन मामलों में चार आरोपियो को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है।
पहला मामला
बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरेमल्लाहन गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले माताबदल के खिलाफ वादिनी ज्ञानपती ने बीते 20 फरवरी की घटना बताते हुए विवाहिता रेनू को दहेज की मांग पूरी न होने के चलते मार डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। इसी मामले में आरोपी ससुर माताबदल को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।
दूसरा मामला
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुट्टी मसिरे गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले महेश कुमार, श्यामलाल आदि के खिलाफ वादी लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा ने बीते 26 सितम्बर की घटना बताते हुए विवाहिता कीर्ति को मार डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें आरोपी महेश व श्यामलाल को गिरफ्तार कर सीजेएम के कोर्ट में पेश किया गया।
तीसरा मामला
लम्भुआ थाना क्षेत्र का है। जहां के दूदापुर सेमरी निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पुल्लू के खिलाफ बीते बुधवार की घटना बताते हुए वादी शिवकुमार ने ताला तोड़कर सामान उठा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। इसी मामले में प्रदीप को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। सीजेएम ने सभी आरोपियों की रिमांड स्वीकृत कर जेल भेजने का आदेश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ