शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । अधिवक्ता निर्भय सिह एवं उनके परिजनों पर हुए हमले के विरोध में जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज व अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव सौपा । उसके उपरांत जूनियर बार में अध्यक्ष रोहित शुकल की अध्यक्षता व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र के संचालन में बैठक आयोजित हुई । बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन पंगु हो गया है और प्रतिदिन जिले में जानलेवा हमला हो रहा है अपराधी खुलेआम घूम रहे, अधिवक्ताओं ने अक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद है। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि अधिवक्ता के हमलावर को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो अधिवक्ता लामबंद होकर आंदोलन करेंगे । बैठक में अधिवक्ता सुभाष सिंह को अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी पर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओ ने कहा कि शिकायत के बाद भी पुलिस चौकी इंचार्ज दीवानगंज अपराधियों से मिलकर षड्यंत्र रच रहे हैं । बैठक में अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया । बैठक में सुशील पांडे राम मूर्ति मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नीरज रविंद्र विद्यासागर शुक्ला दीपेंद्र मिश्रा राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप श्रीवास्तव विनोद मिश्रा जे पी दुबे गया प्रसाद मौर्य राहुल कुमार सिंह शशि कुमार सौरभ दिनेश सिंह दिनेश तिवारी राममूर्ति प्रजापति समेत आदि रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ