Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:समाजवादी छात्र सभा ने छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तहत सुनी छात्रो की समस्याएँ


राकेश गिरी 
बस्ती । समाजवादी छात्र सभा द्वारा छात्र नौजवान जागरूकता अभियान की कड़ी में शनिवार को जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र यादव मोनू यदुवंश के नेतृत्व में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज और सक्सेरिया इण्टर कालेज में गुरूजनों का सम्मान करने के साथ ही छात्र समस्याओं की सुनवाई की गई।
जागरूकता अभियान प्रभारी डा. राजेश यादव ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा का उद्देश्य विद्यालय और महाविद्यालयों में रचनात्मक वातावरण बनाने में सहयोग कर गुरूजनों को आदर और छात्र समस्याओं का समाधान करना है। सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच के अनुरूप लगातार 18 सितम्बर तक चरणबद्ध ढंग से कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
सपा के वरिष्ठ नेता समाजवादी युवजनसभा  जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अरविन्द सोनकर ने गुरूजनों का सम्मान करते हुये छात्रों से सीधा संवाद बनाया जिससे उनकी समस्याओ के समाधान में योगदान किया जा सके। 
कार्यक्रम में मो0 शाहिर, अखिलेश यादव, लालजी यादव, गोरख यादव, मो0 आमिर खान, इन्द्रजीत यादव,  अक्षय प्रताप सिंह, रहमान सिद्दीकी,  अभिषेक उपाध्याय, सूरज चर्तुवेदी, अरविन्द उपाध्याय, अमन प्रताप सिंह, अरविन्द उपाध्याय, के साथ ही सपा के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे