राकेश गिरी
बस्ती । शिव सेना पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में गुरूवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा आदि सवालों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को सौंपा। मांग किया कि समस्याओं का व्यापक जनहित में प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाय।
ज्ञापन में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, गांवों में फांगिग कराने, प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने, शिक्षकों का गैर जनपदों में तबादला करने, मोरंग, गिट्टी, बालू आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, बेरोजगारों को रोजगार देने, सरकारी कार्यालयों से भ्रष्टाचार समाप्त करने, पुलिस की जबाबदेही सुनिश्चित कर अपराध औैर अराजकता के नियंत्रित करने आदि की मांग शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुये शिव सैनिकों को आश्वस्त किया कि इस दिशा में उचित कदम उठाया जायेगा।
ज्ञापन सौंपते समय अर्जुन गुप्ता के साथ मण्डल प्रमुख संजय प्रधान, जिला उपाध्यक्ष दीपक गोस्वामी, नागेन्द्र प्रसाद मिश्र, अर्चित कसौधन, सन्तोष मौर्य, लालचंद मनोज कुमार, राम निरंजन आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ