Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पत्रकार सुरक्षा के लिये बने कानून :शिवेश


पीएम को सम्बोधित सांसद को एबीपीएसएस ने सौपा ज्ञापन 
प्रतापगढ़ । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश नेतृत्त्व के आवाहन पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिवेश शुक्ल की अगुवाई में प्रधानमंत्री को सम्बोधित छः सूत्रीय मॉगो का ज्ञापन सांसद कुवर  हरिवंश सिंह को सौंपा ।
प्रधान मंत्री को सम्बोधित सांसद को दिये गये ज्ञापन में पत्रकारों को सुरक्षा दिलाये जाने , मारे गये पत्रकारों के आश्रित को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने  व घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने,देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने  जैसी प्रमुख मांगे शामिल रही । वहीं ज्ञापन देने के बाद समिति की एक बैठक  हुयी । बैठक में बोलते हुये शिवेश शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एबीपीएसएस संजीदा है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाया जाने की जरूरत है । इस दौरान वारिष्ठ पत्रकार अमितेन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारो के सुरक्षा को लेकर किए जा रहे एबीपीएसएस के प्रयासो की सराहना की । बैठक के अंत में  पत्रकार डा. अमित पाण्डेय की माता व प्रकाश मिश्र के पिता के आकस्मिक निधन पर लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक सम्वेदना व्यक्त करते मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की  । इस दौरान अमितेंद्र श्रीवास्तव , चन्दन सिंह ,आशुतोष खरे ,अभय दास , अजय तिवारी ,मनीष ओझा ,अमित सिंह, शिवाकान्त राय, धीरज साहू आदि मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे