Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:जनवादी नौजवान सभा व SFI राज्य कमेटी ने DM कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन




राकेश गिरी 
बस्ती । भारत की जनवादी नौजवान सभा व एस. एफ. आई. राज्य कमेटी के आवाहन पर शिक्षा रोजगार दिवस के रुप में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।  धरने की अध्यक्षता शेषमणि व संचालन जिला मंत्री सियाराम सोनकर ने किया। 9 सूत्रीय राज्य स्तरीय व 14 सूत्रीय स्थानीय मांग पत्र को दिया गया।
      शिक्षा के बाजारीकरण व निजीकरण को समाप्त किये जाने , रिक्त पड़े पदों पर भर्ती किये जाने ,भर्ती व प्रतियोगी फार्मो को निःशुल्क किये जाने सहित 9 सूत्रीय राज्य स्तरीय तथा ए.पी. एन. महाविद्यालय में पठन पाठन सुचारु रुप से किये जाने , ए0बी0वी0पी0 पर प्रतिबन्ध लगाये जाने सहित , बौद्ध धम्मयात्रा सुचारु रुप से आयोजित किये जाने , अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ व्यवसायियों का उत्पीड़न रोके जाने सदर तहसील व भूमाफिया के गठजोड़ को समाप्त किये जाने , अमहट पर अस्थायी पुल निर्माण किये जाने सहित बिजली, स्वास्थय, बंजर भूमि राशन,राशन कार्ड, मनरेगा से जुड़े 14 सूत्रीय मांगो को लेकर किये गये धरने को सम्बोधित करते हुए जनौस के जिलाध्यक्ष शेषमणि ने वर्तमान योगी सरकार को छात्र, नौजवान विरोधी सरकार बताया । एस0 एफ0 आई0 के नेता व जनौस के पूर्व अध्यक्ष सत्यराम ने ए0पी0एन0 महाविद्यालय में सुचारु रुप से पठन पाठन बाधित करने का आरोप ए0बी0वी0पी0 पर लगाते हुए    प्रतिबन्धित करते हुए व अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया जनौस के जिला मंत्री सियाराम सोनकर ने स्थानीय मांगो को लेकर जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक माह में हल न होने पर छात्र नौजवान आर पार की लडाघ् का ऐलान करेगा।
     सभा को नवनीत कुमार यादव ,नीलू गौड़, पूनम ,सुशीला ,शीला, विजय लक्ष्मी, गणेश शंकर विद्यार्थी , अजीत कुमार ने भी     सम्बोधित किया। प्रदर्शन को सीटू की ओर से का0 के0 के0 तिवारी ,खे0म0यू0 के जिला मंत्री वीरेन्द्र प्रताप मिश्र , किसान सभा से रामगढ़ी चौधरी ने सम्बोधित कर आन्दोलन व मांगो का समर्थन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे