Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ:कोई नहीं चूका सकता मॉ का ऋण :सदर विधायक


सामूहिक रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ व भजन कीर्तन का हुआ आयोजन 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए सामूहिक रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के उपरान्त भजन कीर्तन के माध्यम से पुरानी स्थित अद एस की महिला प्रकेष्ठ की जिलाध्यक्ष समाज सेविका पूनम गुप्ता के आवास पर एकत्रित महिलाओ ने मॉ दुर्गा देवी की महिमाओं का गुणगान किया।इस दौरान  शक्ति के नौ रूपों की महिमा का जमकर गुणगान किया गया । भजन, कीर्तन के उपरान्त  प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की। कीर्तन मंडली से जुड़ी महिलाओं ने विविध भक्तिमय गीत प्रस्तुत कर लोगो को भावविभोर कर दिया ।  इस मौके पहुचे सदर विधायक संगम लाल गुप्ता ने उपास्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ की महिमा का जितना भी बखान किया जाये वो कम है । माँ का ऋण कोई नहीं चूका सकता है । इस संसार में माँ के जैसा कोई धैर्यवान और सहनशील नहीं है, इसीलिए माँ से बढ़कर महान इस संसार में और कोई हो ही नहीं सकता । इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री के कार्यो की प्रसंन्सा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन पर पर विस्तृत चर्चा की और सदर विधायक तथा समाजसेविका अद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता ने एकत्रित महिलाओ को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए शपथ दिलवाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे