राकेश गिरी
बस्ती । उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की एक बैठक मंगलवार को लोहिया काम्पलेक्स परिसर में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अगस्त माह का वेतन प्राप्त न होने पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि वेतन प्रति माह 5 तारीख को भेजे जाने के साथ ही सफाई उपकरण, सर्विस बुक, पेरोल पर सचिव का हस्ताक्षर न होने के साथ ही 13 विन्दुओं पर जिला पंचायत राज अधिकारी से वार्ता कर ज्ञापन दिया गया था। उन्होने प्रति माह 5 तारीख तक वेतन उपलब्ध करा दिये जाने का आश्वासन दिया था किन्तु 26 सितम्बर तक वेतन प्राप्त नहीं हो सका है।
जिला संरक्षक महेन्द्र चौहान ने कहा कि यदि शीघ्र समय से वेतन दिये जाने की व्यवस्था न हुई तो संघ आन्दोलन को बाध्य होगा। कहा कि त्यौहारों के समय वेतन न मिलने से संकट और बढ जाता है।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष राम सहाय यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम यादव, सोमईराम आजाद, विश्वम्भनाथ, राम सोहरत यादव, असलम अंसारी, प्रदीप कुमार, राघव प्रसाद, लालजी, महेन्द्र प्रताप राव, शिव कुमार यादव, मुकेश यादव, रमेश चन्द्र वर्मा, जंग बहादुर, रामललित यादव के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी और सफाईकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ