राकेश गिरी
बस्ती । रालोद उपाध्यक्ष के आगमन पर महूघाट विशेषरगंज मार्ग के निर्माण से कार्यकर्त्ता व क्षेत्रवासी ने राहत की सांस ली है कि महूघाट विशेषरगंज मार्ग विगत काफी दिनों से निदूरी से विशेषरगंज मार्ग खस्ताहाल तो था ही वर्तमान में बड़हर से नदायें के मध्य भी जगह-जगह गड्ढे होने लगे थे जिसको लेकर रालोद नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने ग्रामीण के साथ कई बार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दे चुके हैं किन्तु आगामी दस अक्टूबर को रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी के इसी मार्ग पर स्थित एस डी चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित विशाल जनसभा व किसान सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से जहा क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है वहीं रालोद के चन्द्र मणि पाण्डेय ने कार्य गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए गुणवत्ता के जांच की मांग कर सड़क को चौड़ा व हाटमिक्स प्लांट से बनाने की मांग की है इस मौके पर राम निरंजन बर्मा विरेन्द्र मिश्र राजेश सिंह रामकिशोर पटेल सन्तोष पाठक सुनील विवेक गणेश पाण्डेय के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ