खुर्शीद खान
सुल्तानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को आज प्राथमिक विद्यालय दादुपुर वि0क्षे0दुबेपुर मे विकास दिवस के रूप में मनाया गया।भाजपा और सरकार की मंशानुरूप प्रत्येक पदाधिकारी एक स्कुल गोंद लेकर विकसित करने की भावना के साथ डॉ एम पी सदस्य राष्ट्रीय परिषद ने अपने गोंद लिए स्कूल प्रा0वि0दादूपुर वि0क्षे0दूबेपुर में एक भव्य आयोजन किया।आयोजन के मुख्यअतिथि सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह तथा कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद सदस्य गिरीश नरायन सिंह के साथ भजपा जनपद मंत्री कृपाशंकर मिश्र,श्यामबहादुर पांडेय छेदिराम मौर्य सदस्य जिला पंचायत,रामशिरोमनी यादव बीडीओ ,एडीओ दूबेपुर,प्रभारी बीएसए एसबी सिंह,डीसी ट्रेंनिग डॉ शरद सिंह,एमआईएस इंचार्ज सुनील सिंह,प्रा0शि0संघ सुलतानपुर के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, मंत्री डॉ एच् बी सिंह,प्रवक्ता निज़ाम खान आदि की उपस्थिति में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क बैग 148 बच्चों को वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक और गणमान्य लोगों ने किया ।डॉ एमपी सिंह ने स्कूल में आधारभूत सुविधाओं शौचालय,आरओ पेयजल,फर्नीचर,लेक्चर हाल, ओवरहेड टैंक,स्मार्ट बोर्ड आदि से लैस करने के उपरांत शिक्षकों को भी विशेष सेवारत प्रशिक्षण करवाने सम्बन्धी अपनी कार्ययोजना को अपने सहयोगियों के माध्यम से शीघ्र पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।मुख्य अतिथि विधायक ने सरकार की शिक्षा हितैसी सोच को रेखांकित करते हुए समुदाय और शिक्षकों को स्कुलो के प्रति नजरिया साफ़ करने का आवाहन किया।साथ ही उन्होंने स्कुल की छात्र संख्या बढ़ने पर एक हाल देने का वादा किया।प्रभारी बीएसए एसपी सिंह ने स्कूल गोंद लेने की परम्परा का स्वागत करते हुए स्वयं को भाग्यशाली बताया।संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए अभिभावकों को सजग रहकर अपने पाल्यों को जिम्मेदार सजग नागरिक बनाने में सहयोग का आवाहन किया,मंत्री डॉ एच बी सिंह ने वरिष्ठ नेताओं द्वारा विद्यालय गोद लेने की परंपरा की सराहना करते हुए कहा डॉ एम् पी सिंह ने विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं की जो व्यवस्था की है निश्चित रूप से बच्चे उत्साहित होंगे और शिक्षा गुणवत्ता में आमूल-चूल सुधार होगा। प्रवक्ता निज़ाम खान ने सभी गण-मान्य व्यक्तियों का आवाह्न किया कि इस प्रक्रिया में आगे बढ़ें और परिषदीय विद्यालयों का काया-कल्प कर देश की उन्नति में सहभागी हों।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ