काव्य संग्रह 'रूह से कलम तक' का हुआ भव्य विमोचन
शिवेश शुक्ला
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । नगर स्थित हादी हाल के सभागार में जेल रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ सुधांशु उपाध्याय के काव्य संग्रह 'रूह से कलम तक' का भव्य विमोचन समारोह हुआ । इस समारोह के मुख्यअतिथि वैष्णव आश्रम इलाहाबाद के श्री 108 श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी ने साहित्य को ईश्वर प्राप्ति की दिशा में पहला कदम बताया । विशिष्ट अतिथि विधायक सदर संगम लाल गुप्त ने इस अवसर पर कहा कि संयोगवश इस पुस्तक का विमोचन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस एक ही दिन है तो साहित्य साधना व सराहना करने के साथ साथ प्रत्येक आगन्तुक स्वच्छ भारत मिशन से भी जुड़कर देशभक्ति का कार्य करे । विशिष्ट अतिथि विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने डॉ सुधांशु के काव्यसंग्रह की सराहना करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ की नई पहचान एक आदर्श जिले के रूप में करने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा एवं इस रास्ते मे आने वाली मुश्किलों का सामना करने के लिये वो स्वयं हर एक प्रकार का सहयोग देने के लिए प्रत्येक समय तत्पर रहेंगे । विशिष्ट अतिथि अनिल भूषण अधिवक्ता हाइकोर्ट ने कहा कि प्रत्येक डॉक्टर और वकील को साहित्य से जुड़ना चाहिए इससे उन्हें मानवीय मूल्यों की पहचान रहेगी और गरीब की सच्ची सेवा हो सकेगी । इस अवसर पर राजमूर्ति सौरभ ,सुनील प्रभाकर ,अनूप अनुपम ,अमोघजी, शौर्य जी ,रत्नाकरजी, राही जी ,रागी जी,अनिल सिंह मधुर ,गंगा पांडेय भावुक ,आदि ने काव्य पाठ कर समारोह का समां बांध दिया।
उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों में एम डी पी जी कॉलेज के प्राचार्य अयोध्या नाथ त्रिपाठी जी ,बॉटनी के प्रवक्ता अरविंद मिश्र एवं किरण मिश्र,बी एड के पूर्व विभागाध्यक्ष विनोद बिहारी श्रीवास्तव जी ,पी बी डी सी कॉलेज के प्राचार्य बृजभान सिंह जी ,उदयभान सिंह ,तिलक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता अमरनाथ त्रिपाठीजी ,निर्मल जी ,रिटायर्ड बी डी ओ शिव मूर्ति त्रिपाठी ,जिला पंचायत सदस्य बिनय सिंह ,विवेक उपाध्याय,डॉ एस एस गुप्ता संजीवनी हॉस्पिटल ,डॉ ए सी त्रिपाठी अक्षत नर्सिंग होम ,डॉ भरत नायक , डॉ राजीव सिंह,,डॉ सुधाकर ,डॉ एस के शर्मा ,डॉ शममित्र गुप्ता ,डॉ आमोद शुक्ल ,डॉ मसूद मुजफ्फर ,डॉ अजीत सिंह ,डॉ संजय उपाध्याय आदि प्रमुख रहे ।
अंत मे पूरे उपाध्याय परिवार की तरफ से श्रीमती उषा उपाध्याय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ