वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार
अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सेल्हू मऊ मजरे जलीलपुर निवासी सुनील कुमार तिवारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की मॉग की है भेजे गये शिकायती पत्र में सुनील कुमार का आरोप है कि प्रधान मंत्री सड़क के किनारे रमाकान्त मिश्रा,शिव प्रकाश,उमेश व सुभाष के पास जलभराव था जिस परेशानी से निजात पाने के लिए लगभग दो माह पूर्व एक पुलियां ड़ालकर जलभराव से मुक्ति मिल सकी थी और लोगो का आना जाना शुरु ही हुआ था कि सपना उस वक्त टूट गया जब रुदौली कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने ओम प्रकाश तिवारी के कहने पर मंगलवार दोपहर लगभग बारह बजे एक गाड़ी महिला व पुरुष सिपाहियों साथ गॉव पहुचें और साइफन उखड़वा कर अलग करा दिया लोगों ने समस्या बताना चाहा लेकिन पुलिस ने एक भी नही सुनी और देखते ही देखते पुलियां वहा से निकलवां दी यहा पर यह कहावत बिरकुल सटीक बैठ रही है कि दइया न मैइया सबसे बड़ी रुपया जिससे लोगों में रोष व्याप्त है जबकि पुलिस सूत्रों की माने तो पुलियां हटवाने के लिए हल्का लेखपाल का आदेश पारित है लेकिन खबर लिखे जानें तक पुलिस मित्र साक्ष्य नही दे सकी सच क्या है यह भभिष्य के गर्भ में है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ