खुर्शीद खान सुलतानपुर:प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र कस्बा केएनआईग्लोबल कंप्यूटर पर प्रताप सेवा समिति के द्वारा रोजगार मेलेका आयोजन किया गया, जिसमें तीन कम्पनियों के माध्यमसे चालीस छात्रों को रोजगार दिलाया गया।
रोजगार मेले का शुभारंभ राजकीय आईटीआई के प्राचार्यराजकुमार यादव ने करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने केही साथ रोजगार मिलना खुशी की बात हैं। लाभार्थियों को मनलगाकर काम करना चाहिए, जिससे लोगो को संस्था के कार्योके प्रति विश्वास बढ़ सके। कोई दिक्कत आयेगी पर हिम्मतनही हारना चाहिए। उत्तर प्रदेश कौशल विकास की समन्यवकसुनीता सरकार, वन्दना सिंह ने छात्रों की हौसिला अफजाईकरते हुए सफलता के कई टिप्स दिये। सिग्नेचर इंफाडेवलपर्स के द्वारा 22,आइडिया ने दो,नागेश द्वारा दस वकेएनआईटी के द्वारा 4 छात्रों का चयन किया गया।रोजगारमेले में एमटीआई के निदेशक सरवर रहमान, कृपाशंकर, जयप्रकाश ,बृजेश यादव, विजय विद्रोही आदि की सहभगितारही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ