Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रेलवे ट्रेक की मिट्टी धसने से रेलवे विभाग में हड़कम्प



सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़  के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर अंडरपास के ऊपर रेलवे ट्रेक की मिट्टी धसने से रेलवे विभाग में हड़कम्प  मच गया । खेतों पर जा रहे किसानों की धसे ट्रेक पर नजर पड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और रेलवे विभाग की सूचना दी और खुर्जा से दिल्ली जा रही शटल ट्रेन को ग्रामीणों ने लाल कपडे का  इशारा कर रुकवा दिया । मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के कर्मचारी ट्रेक की मरम्मत में जुट गए है को आप को बता दें के बीती देर रात से बारिश के चलते ट्रेक की मिट्टी धसी हुई होगी वहीं ग्रामीण अंडर के निर्माण की धांधली की शिकायत कई बार  जिलाधिकारी से भी कर चुके है गनीमत रही ग्रामीणों की सतर्कता से बडा हादसा टल गया वही जब हमने स्टेसन अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली थी तो तुरंत विभाग के इंजीनियरो को मोके पर भेज कर ट्रेक को सही करा दिया गया है ट्रेक की मिट्टी धसने से बुलन्दशहर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन करीब 35 मिनट लेट हो गयी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे