सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर अंडरपास के ऊपर रेलवे ट्रेक की मिट्टी धसने से रेलवे विभाग में हड़कम्प मच गया । खेतों पर जा रहे किसानों की धसे ट्रेक पर नजर पड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और रेलवे विभाग की सूचना दी और खुर्जा से दिल्ली जा रही शटल ट्रेन को ग्रामीणों ने लाल कपडे का इशारा कर रुकवा दिया । मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के कर्मचारी ट्रेक की मरम्मत में जुट गए है को आप को बता दें के बीती देर रात से बारिश के चलते ट्रेक की मिट्टी धसी हुई होगी वहीं ग्रामीण अंडर के निर्माण की धांधली की शिकायत कई बार जिलाधिकारी से भी कर चुके है गनीमत रही ग्रामीणों की सतर्कता से बडा हादसा टल गया वही जब हमने स्टेसन अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली थी तो तुरंत विभाग के इंजीनियरो को मोके पर भेज कर ट्रेक को सही करा दिया गया है ट्रेक की मिट्टी धसने से बुलन्दशहर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन करीब 35 मिनट लेट हो गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ