Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,एक की मौत,एक दर्जन लोग घायल


स्टेरिंग फेल होने के कारण हुई दुर्घटना
अखिलेश तिवारी/आदेश तिवारी

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में उतरौला मनकापुर मार्ग पर स्थित त्रिमुहानी नामक स्थान के पास आज शाम एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए तथा एक महिला की मौत हो गई । घायलों को स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार पर भर्ती कराया गया । जहां से 6 लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है जिसमे दो बच्चे भी शामिल हैं ।
                जानकारी के अनुसार खान ट्रेवल्स की बस उतरौला से सादुल्लानगर जा रही थी । अचानक रास्ते में त्रिमुहानी के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो गई । स्टेरिंग फेल होते ही बस ड्राइवर नीचे कूद गया जिसके बाद अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इस घटना में ड्राइवर के ठीक पीछे सीट पर बैठी 50 वर्षीय महिला शांति देवी पत्नी रामबचन निवासी ग्राम बेरिया सुरजनपुर थाना रेहरा बाजार की दर्दनाक मौत हो गई । महिला का शव ड्राइवर व यात्री सीट के बीच बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका । बस में 50 से अधिक लोग सवार थे । हल्की फुल्की चोट तो सभी को है जिसमें से 12 लोगों को गंभीर चोट आई है । मौके पर पहुंची रेहरा बाजार पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार पहुंचाया तथा बस को सीधा करा कर उसके अंदर पड़ताल की । मौके पर मौजूद अपर जिला अधिकारी शिवपूजन ने बताया कि बस छोड़कर ड्राइवर नीचे कूद गया था संभवता उसने बस रोकने का प्रयास नहीं किया जिससे इतनी बड़ी दुर्घटना हुई । इस दुर्घटना में घायल हुए 6 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जिसमे दो बच्चे भी सामिल हैं । रेफर किए गए घायलों में निर्मला (42), सिद्धू (40), मोहम्मद रसीद (44), मालती देवी (45), पंकज (३) व निर्जला देवी (5) शामिल हैं । इसके अलावा रीता देवी (35), भानू (50), साधना (22), सीतापति (55), पूजा (40), व रफीक (50) का इलाज स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार में चल रहा है । इस दुर्घटना में शांति देवी (50) पत्नी रामबचन की मौत हो चुकी है । मृतक व सभी घायल थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ही निवासी बताये जा रहे हैं ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे