अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । विकास खंड सदर छेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय दुसाह के बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र कर रावण का पुतला बनाया जिसे बुराई का प्रतीक माना जाता है ।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय धुसाह प्रथम के बच्चों के सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत, एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अभिनय, संवाद प्रेषण और पात्र सज्जा की जानकारी बच्चों को दी गई । साथ ही सहायक अध्यापक जय शेखर के मार्गदर्शन में व्यर्थ वस्तुओं डिब्बे आदि से रावण का आकर्षक पुतला बनाया गया। सूर्यभान, अंकित, सबा बेगम, पलक वर्मा, हिमांशु, विजय लक्ष्मी आदि बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ रावण का मुखोटा बनाया प्रधानाध्यापक प्रतिमा सिंह ने बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, इसलिए हमें सद मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में रावण दहन व मिष्टान्न वितरण किया गया । इस अवसर पर विभापांडे, उन्नति सिंह, अनिता सिंह विद्यालय के बच्चे व स्टाफ के लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ