Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ की तिथियां घोषित


राकेश गिरी 
बस्ती। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस  के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ की तिथियां घोषित कर दी गयी हैं। जिला विद्यालय  निरीक्षक ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी ब्लॉक समन्वयकों से अपने विकास खण्ड में सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार 3 अक्टूबर को रामनगर ब्लाक के किसान इंटर कालेज भानपुर, सल्टौवा के आदर्श इंटर कालेज सल्टौवा तथा रुधौली ब्लाक के दिलेश्वरी इंटर कालेज रुधौली में यह आयोजन होंगे। 4 अक्टूबर को कप्तानगंज ब्लॉक के माँ गायत्री इंटर कालेज कप्तानगंज तथा दुबौलिया ब्लॉक के विवेकानंद इंटर कालेज दुबौलिया में कार्यक्रम आयोजित होगा। 6 अक्टूबर को हर्रैया ब्लॉक के गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया, गौर के पटवा इंटर कालेज बेलघाट, परसुरामपुर के किसान इंटर कालेज परसुरामपुर, विक्रमजोत के लतीफिया इंटर कालेज छावनी, बनकटी के सूर्यबक्श पाल पीजी कालेज बनकटी, बहादुरपुर के सूर्या पब्लिक स्कूल नगर बाजार, कुदरहा के गुरुशरण पाल इंटर कालेज गायघाट में कार्यक्रम होगा।  7 अक्टूबर को बस्ती सदर के ग्रामीण इलाके के स्कूलो की प्रतियोगिता हंसराज लाल इंटर कालेज गनेशपुर तथा साऊंघाट के स्कूलो की प्रतियोगिता जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज ओडवारा में आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में 
में कक्षा 6 से 12 तक के 10 से 17 आयुवर्ग के ऐसे छात्र छात्राएं अपने विज्ञान प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करेंगे जो एनसीएससी डॉट को डॉट इन वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके होंगे। 
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओ में  प्रतिभाग करने के सम्बंध में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों,  पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापको और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अधीक्षको को ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर इस आयोजन में शामिल कराने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे