लालगंज / प्रतापगढ़। तहसील क्षेत्र के रंगौली गांव के ग्रामीणों ने सरकारी गल्ले की दुकान मे अनियमितता को लेकर मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को देते हुये आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा निर्धारित तिथि पर न तो राशन का वितरण किया जाता है और न ही शासकीय मूल्य पर खाद्यान्न लाभार्थियों को खाद्यान्न दिया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा घटतौली के साथ उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने शिकायत की जांच नायब को सौपते हुये सप्ताह भर मे आख्या तलब की है। इस मौके पर प्रधान मंजू वर्मा, मनोरमा, छबीला, ऊषा, गुडिया, विमला, गयादीन, छोटेलाल, संजय वर्मा, प्रदीप, विवेक यादव, राजू वर्मा, रामनाथ, दूधनाथ, रमेश आदि रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ