Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ:स्वच्छ भारत का सपना साकार करने हेतु लेना होगा संकल्प :पूनम





शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । नवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर बुधवार को सातवें  दिवस पर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय मकन्दूगंज पहुची समाज सेविका व अपना दल ( एस ) की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम गुप्ता ने विद्यालय के नन्हे - मुन्ने बच्चों को भोजन करवाया और उन्हे मॉ दुर्गा के विषय मे जानकारी देते हुए बच्चों को सदैव स्वच्छ और सुन्दर दिखने के लिए उन्हे स्वच्छता की शपथ दिलवाई ।
बच्चो को भोजन करवा समाज सेविका ने दिलवाई स्वच्छता का संकल्प
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि नवरात्र‍ि में देवी  मां को सच्‍चे मन से जो कुछ भी अर्पित किया जाता है उससे वह प्रसन्‍न होती हैं और भक्‍त को मनोकामना पूर्ण होने का वरदान भी देती हैं । उन्होने देवी के नौ रूपो के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि धरती पर खुश‍ियां बिखेरने के बाद मूर्ति विसर्जन के साथ देवी मां भगवान शिव के पास चली जाती हैं।इस दौरन उन्होने स्वच्छ भारत  के संकल्प को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा कि स्वच्छ भारत का सपना  साकार करने में हर सम्भव प्रयास करें । अंत में अद  की महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता ने उपस्थित विद्यालय के शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के बच्चो को  स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए उन्हे साफ सुथरा बने रहने की टिप्स दी ।इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं मे मीना पुष्पाकर, नाजिया शकील, अफसाना शामिल रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे