शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये गये निर्देश के क्रम में दस सितम्बर को चैकी प्रभारी रानीगंज कैथोला उ0नि0 हरीश तिवारी मय हमराह के द्वारा शाम को थानाक्षेत्र लालगंज के रायपुर तियाई में देखभाल क्षेत्र के दौरान गस्त की जा रही थी कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर वाहन चोर रामपुर खास से जलेसरगंज की तरफ एक चोरी की टेम्पो बेचने के फिराक में जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर खास की इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस टीम थानाक्षेत्र लालगंज के जलेसरगंज के पहले पहुंचे कि एक टेम्पो जलेसरगंज की तरफ जाती दिखाई दी। मुखबिर ने यह इसारा किया कि यह वही चोरी की टेम्पो है जिसे बबलू तिवारी बेचने के लिए ले जा रहा है जिसे पुलिस टीम ने दबिश देकर जलेसरगंज पीपल तिराहा से टैम्पो को रुकवाकर सग्रामगढ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चेयरगढ निवासी शिवशंकर उर्फ बब्लू तिवारी को चोरी के बाइक के आरोप में पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त ने स्वीकार किया कि दिनांक 27.07.2017 को इस टैम्पो को रानीगंज कैथोला से 400 रु में बुक कराके ले गया था । रास्ते में ड्राइवर को शराब पिलाकर नशे में उतार दिया तथा टेम्पो को ले जाकर छिपा दिया । इस टेम्पो को बेचने जा रहा था कि उसे पकड़ लिया गया। अभियुक्त ने बताया कि दो मोटरसाइकिल लखनऊ से चोरी कर बेचने लिए छुपाया है जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। दिनांक 27.07.2017 की चोरी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 336/17 धारा 406,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 448/17 धारा 41/411/413 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ