शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । नगर के हादीहाल में स्वच्छ भारत मिशन पर आंगनवाडी कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि सीडीओ राज कमल यादव ने ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं से कहा कि वह समाज से कुपोषण को दूर कर स्वच्छता अपनाने पर बल दें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव व डीपीआरओ शशिकांत पांडेय ने आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए सतत प्रयास पर बल दिया। गोष्ठी में महासंघ के वकील अहमद, आंगनबाड़ी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष सुषमा कुरील, आशा सिह, मो. अनीश खां, बबिता सिह, बीएल पटेल, सुंदरलाल आदि ने आभार व्यक्त करते हुए अपनी लड़ाई लड़ने तथा एकजुटता पर जोर दिया। इस मौके पर अनिल सिह, मो. इकराम, शीला, तीरथराज गौतम, नीरज यादव, रीना, आदि मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ