Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ :ग्राम पंचायत अधिकारी के मौत के बाद के बवाल से नाराज चिकित्सको ने किया कार्य का बाहिष्कार


प्रशासन के आवश्वासन के बाद बहाल हुई स्वास्थ्य सेवा
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । सडक हादसे में शुक्रवार को हुए ग्राम पंचायत अधिकारी के मौत के बाद जिला अस्पताल में हुए बवाल से नाराज चिकित्सको ने शनिवार को प्रशासन से सुरक्षा की मॉग को लेकर कार्य का बाहिष्यकार कर रखा था । कार्य के वाहिष्यकार से मरीजो व परिजन परेशान  नजर आए । प्रशासन के अश्वाशन के बाद चिकित्सको ने दोपहर लगभग दो बजे से सेवाए बहाल किया तब मरीजो व उनके परिजनो ने राहत की सॉस महसूस की ।
बताते चले कि शुक्रवार की शाम सुखपाल नगर निवासी राजकुमार पाण्डेय (50) जो ग्राम पंचायत अधिकारी है और संघ के अध्यक्ष भी वह बाइक से कटरा बाजार से घर जा रहे थे  कि सडक हादसे में मौत गम्भीर रूप से घायल हो गये थे । खबर पर पहुचे लोगो ने उन्हे गम्भीर दशा मे जिला अस्पताल लाया, जहॉ चिकित्सक ने उन्हे मृत्यु घोषित कर दिया था इसी बीच चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगो ने जमकर बबाल किया और चिकित्सक से मारपीट भी किया । बवाल की सूचना पर भारी संख्या मे जिला अस्पताल पुलिस बल पहुच कर मामले को सुलह समझौता कराने के प्रयास में जुटी रही किन्तु घंटो प्रयास के बाद मामला न सुलझने पर पुलिस ने लाठिया पटक कर लोगो को खदेडा । तब जाकर इमरजेंसी कक्ष से शव को बाहर निकाल कर शव विच्छेदन गृह भेजा गया । शुक्रवार रात हुए हंगामे व बवाल को लेकर शनिवार को सुरक्षा की मॉग को लेकर कार्य का बाहिष्कार कर रखा था और मेडिकल प्रोटेक्सन एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज करने हेतु नगर कोतवाली मे तहरीर दी  है । चिकित्सको की मॉग रही कि मेन गेट पर पुलिस बल की तैनाती की जाय, इमरजेंसी के अंदर ड्यूटी डॉक्टर को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान, इमरजेंसी कक्ष के बाहर सीसीटीबी लगाया जाय समेत 6 सूत्रीय मॉगे रही ।प्रशासन के अश्वासन पर दो बजे के बाद सेवा बहाल की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे