शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ। पुलिस लाइन स्थित सई काम्प्लेक्स में आगामी त्योहारो (दुर्गा पूजा, मुर्हरम) के मद्देनजर लगाये गये अधिकारियों की ड्यिूटी के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने उपजिलाधिकारियो एवं सी0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि ड्यिूटी पर लगे हुये अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर पर फोन करके जानकारी कर ली जाये कि उक्त अधिकारियों के फोन नम्बर सही है या गलत। जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी और सी0ओ0 अपने अपने क्षेत्रो में लगे हुये दुर्गा पण्डालो में जाकर निरीक्षण करें कि शासन के आदेशानुसार कार्य किया जा रहा है कि नही उसकी रिपोर्ट दी जाये और उसका पालन कराया जाये। नये कार्यक्रम कराने के लिये अनुमति लेने के उपरान्त ही कार्यक्रम कराया जाये। बिना अनुमति के अगर कोई पण्डाल या कार्यक्रम किया जा रहा है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी रानीगंज श्रीमती ज्योत्सना यादव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जामताली गांव में मुर्हरम के त्योहार में उठने वाली ताजिया के सम्बन्ध में बताया कि गांव वाले हर साल रास्ते को अवरूद्ध करते है। जिसके लिये सी0ओ0 ने बताया कि तहसीलदार और थानाध्यक्ष को भेजकर समाधान करने के लिये कहा गया। उपजिलाधिकारी कुण्डा ने मोहम्मदपुर शेषखुर आसिक का मामला बताया जिसे संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि दोनो समुदाय के लोगो को बुलाकर निस्तारण कराया जाये और दोनो पक्षो का लिखित रूप में बयान लिया जाये, अगर कोई इसके विरूद्ध कार्य करता है तो उसके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की नोटिश भेजी जाये। किसी तरह की लापरवाही न की जाये, शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्य कराया जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, उपजिलाधिकारी कुण्डा रमापति वर्मा, उपजिलाधिकारी रानीगंज श्रीमती ज्योत्सना यादव एवं उपजिलाधिकारी सदर पंकज वर्मा सहित समस्त सी0ओ0 एवं तहसीलदार पट्टी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ