शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । कारागार में निरूद्ध बन्दी सोनू पुत्र भुवनचन्द्र निवासी दसौली बागनाथ थाना बागेश्वर कोतवाली जिला बागेश्वर (उत्तराखण्ड) की निरूद्धि के दौरान मृत्यु होने के परिप्रेक्ष्य में अपर जिला मजिस्टेªट (वि0/रा0) एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा की गयी संयुक्त जांच आख्या 10 सितम्बर 2017 के अन्तर्गत मृतक बन्दी सोनू के ईलाज में जिला कारागार के चिकित्साधिकारी द्वारा कोई लापरवाही बरती गयी है अथवा नही एवं कारागार अधीक्षक द्वारा कारागार चिकित्साधिकारी के जिला चिकित्सालय में रेफर किये जाने की सलाह के बाद उसको जिला चिकित्सालय भेजे जाने में हुये विलम्ब की जांच एक विशेषज्ञ डाक्टर एवं एक मजिस्टेªट की टीम से कराये जाने की संस्तुति की गयी है। इस घटना की जांच हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 एम0 नजीब अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मजिस्टेªट श्री महेन्द्र अपर उप जिला मजिस्टेªट की टीम गठित की गयी है। यह गठित टीम मृतक बंदी सोनू की मृत्यु होने की परिस्थितियों व सम्बन्धित सभी लोगो के अभिकथन व साक्ष्य लेकर मृत्यु से सम्बन्धित समस्त पहलुओ की गहनता से सघन जांच करके विस्तृत आख्या उपलब्ध करायेगे।उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट शम्भु कुमार की विज्ञप्ति के अनुसार जिला सूचना कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के जरिए प्रेस को दी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ