Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारना ही सरकार का लक्ष्य:धीरज ओझा


तहसील स्तरीय फसल ऋण-मोचन कार्यक्रम सम्पन्न 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । तहसील स्तरीय फसल ऋण-मोचन कार्यक्रम  जिले के रानीगंज तहसील स्थित स्वामी करपात्री जी महाराज इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ।इस दौरान शासन की मंशा के अनुरूप स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल बैग और कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों को सांस्कृतिक प्रस्तुति पर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर मौजूद किसान बंधुओं और क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने देश की अर्थ ब्यवस्था की रीढ़ अन्नदाताओं के विषय मे सोचते हुए उनके जीवन स्तर बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों का एक लाख तक का ऋण खत्म करने का जो साहसिक निर्णय लिया वो वास्तव में सराहनीय है। इतना ही नही सरकार की समस्त योजनाये समाज के सभी वर्गो के लिए बिना भेद भाव के संचालित हो रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं में अगर कोई जिम्मेदार ब्यक्ति धन उगाही या भ्रस्टाचार करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही कराकर दंडित किया जाएगा। उन्होंने आगे  कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आपके सहयोग निरंतर प्रयास जारी है। बिजली के क्षेत्र में तहसील क्षेत्र में नवीन डिवीजन की स्थापना हेतु प्रस्ताव शासन से स्वीकृत हो चुका है। साथ-साथ क्षेत्र में तीन नये विद्युत उपकेंद्र की स्थापना भी अतिशीघ्र किया जायेगा। विद्युत परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि के लिये भेजे गये प्रस्ताव में से प्रमुख स्थानों पर लगभग 22 परिवर्तक स्वीकृत हो चुके है। खतनपुर में निर्माणाधीन विद्युत केंद्र की क्षमता वृद्धि कराकर 132 केवीए से 250 केवीए किया गया ताकि विद्युत समस्या से निजात मिल सके। सीआरएफ से कोहड़ौर से देल्हूपुर और गाजीबाग से मुबारकपुर मार्ग निर्माण हेतु 27 करोड़ रुपये स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य शुरू कराने कार्य भी किया है।युवाओं के लिए क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। जमीन चिन्हीकरण की कार्यवाही चल रही है।इंजिनीयरिंग कॉलेज के लिये पहले ही बजट में 4 करोड़ का रुपये स्वीकृत किया गया जो क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है। केंद्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु कार्यवाही चल रही है। ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य मे आरही दिक्कतों को दूरकर कार्य शुरू कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार बर्दास्त नही किया जाएगा दोषियों को दंडित किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ राजकमल यादव यादव ने ऋण मोचन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये लोगो से अपील किया कि वे सभी फसल बीमा योजना के लाभ के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करे। कार्यक्रम में एसडीएम रानीगंज ज्योत्सना यादव, तहसीलदार दिनेश कुमार मिश्र, डीएलएम ए.एन.सिंह प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा, शिवम ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, मण्डल अध्यक्ष शिवगढ़ देवेंद्र त्रिपाठी, विजय शुक्ल, सुजीत सिंह, स्टेनो कुलदीप मिश्र, संजय मिश्रा,हरिशंकर दुबे, पूर्व प्रमुख वेद प्रकाश, जमीदार दुबे, गुलाब सिंह, गोविंद तिवारी, दुर्गा तिवारी, राहुल पांडेय, अतुल शर्मा, सुभाष मिश्र, अंकित, पिंटू पांडेय, शिव कुमार दुबे, अनुज कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे