Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैज़ाबाद : पत्नी ने पति के खिलाफ दी तहरीर


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद :पटरंगा थाना क्षेत्र मे एक महिला ने  पति के पिटाई से तंग आकर पटरंगा थाने पहुच कर पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की है बता दे कि सरायं अहमद निवासिनी शमां परबीन पुत्री मो.अबरार ने पटरंगा पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र मे बताया कि गॉव के अली अहमद ने प्यार का झासा दिया और मै उसके बातों में आ गयी और मै उसके साथ कोर्ट मैरेज कर ली तभी से वह जमकर पिटाई करना शुरु कर दिया साथ ही पीड़ित महिला ने बताया कि वह इससे पहलेे भी दो से शादी कर चुका है शिकायत करने पर जिदा जलाने की धमकी दी है पुलिस अभी घटना को संदिग्ध मान रही है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे