डीएम ने तहसीलदार को दिये समाधान के निर्देश
लालगंज/प्रतापगढ़। तहसील कैम्पस मे भारी जलजमाव से वकीलों तथा वादकारियों को हो रही कठिनाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बुधवार को एसडीएम का घेराव कर समस्या के समाधान की मांग की। कस्बे मे तहसील के पाश्र्व एरिया से नहर मे पानी ज्यादा होने से यह बगल के जंगली वीर बाबा के तालाब मे एकत्रित हो जा रहा है। इससे तहसील कैम्पस से गंदे जल की निकासी के लिये बनी नाली की भी सतह विपरीत होने से तालाब का पानी सीधे तहसील कैम्पस मे भर गया है। जल जमाव होने से फरियादी हो या वकील एसडीएम कोर्ट या फिर तहसीलदार कार्यालय तक गांठ भर पानी मे आने जाने को मजबूर हो उठे है। जल जमाव होने से लोग पानी से फिसलकर चुटहिल भी हो रहे है। तहसील के कर्मचारियों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा हैं।
वकीलों ने समस्या को लेकर बुधवार को बार एशोसिएसन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व मे निरीक्षण गृह मे एसडीएम महेन्द्र सिंह का घेराव भी किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन देकर समस्या के अविलम्ब समाधान कराये जाने की मांग की। आक्रोशित वकीलों का जत्था तहसील गेट से निरीक्षण गृह तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करता हुआ अव्यवस्था को लेकर गुस्से मे दिखा। वहीं ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होनें जिलाधिकारी से भी फोन पर वार्ता की जिसके क्रम मे जिलाधिकारी ने तहसीलदार को कैम्पस से जल जमाव दूर किये जाने के निर्देश दिये है। ज्ञापन दाताओं मे ओंकारनाथ क्रांतिकारी, राव वीरेन्द्र सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, कमलेश तिवारी, पूर्व महामंत्री संतोष पाण्डेय, मनीष तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र, अखिलेश द्विवेदी, करूणाशंकर मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, राजेन्द्र त्रिपाठी, रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, मस्तराम पाल, शेष तिवारी, प्रदीप सिंह आदि अधिवक्ता रहे। वहीं नहर मे पानी ज्यादा होने से तहसील परिसर के अलावा तहसील के पीछे स्थित कालोनी मे भी जल जमाव हो गया है। पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया है और ज्यादा जलजमाव होने से कालोनी के सैकड़ो निवासियांे का हाईवे तक आना जाना इन दिनों दूभर हो गया है। कालोनी के लोगों ने भी तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय से मिलकर समस्या के समाधान कराये जाने की गुहार लगायी है। तहसीलदार ने भी समस्या के लोगों को समाधान कराये जाने का भरोसा दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ