Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मंत्री, डीएम, एसपी ने झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का किया शुभारम्भ


प्रतापगढ । जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस पूरी सादगी के साथ सफाई अभियान चलाकर मनाया गया। प्रदेश सरकार के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, जिलाधिकारी  शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मलिन बस्ती पूर्वी सहोदरपुर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियो ने तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियो ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। जिले में अन्य स्थानो पर प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस सफाई अभियान के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री श्री मोती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने निर्मल भारत का संकल्प लिया है और 2022 तक ऐसे गरीब परिवारो जिनके पास मकान नही है उन्हे पक्की छत मुहैया कराने का संकल्प लिया है। स्वच्छ एवं निर्मल भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री जी ने भारत वासियो का आवाहन किया है कि वे भारत को स्वच्छ व निर्मल बनाने में सहयोग दे और इस प्रकार पर्यावरणीय सुरक्षा में अपना अतुलनीय योगदान दें। जिला महिला चिकित्सालय में मंत्री श्री मोती सिंह, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव ने बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। उल्लेखनीय है कि जनपद में पल्स पोलियो अभियान दिनांक 17.09.2017 सितम्बर से 25.09.2017 जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो बूथ पर और घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलायी जायेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मंत्री श्री मोती सिंह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री राजकमल यादव ने जिला महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये और जिला पुरूष चिकित्सालय में मंत्री श्री मोती सिंह ने मरीजो को फल बॉटे। मंत्री श्री मोती सिंह जिला महिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था से सन्तुष्ट थे तथा पुरूष चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था लचर पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की और सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखे जाने का निर्देश दिया। जिला पुरूष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रेम मोहन गुप्ता को अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि इनसे स्पष्टीकरण मांग कर शासन को अवगत कराया जाये। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने भी मरीजो को फल वितरित किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे