बृहद स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिवेश शुक्ला
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जनपद के विधानसभा क्षेत्र रानीगंज के प्राथमिक विद्यालय देल्हूपुर में भारत के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत को दृष्टिगत रखते हुये बृहद स्वच्छता कार्यक्रम माननीय विधायक अभय कुमार धीरज ओझा जी द्वारा चलाया गया। इस दौरान विधायक धीरज ओझा ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधान मंत्री बीमा योजना, किसान बीमा योजना, मेक इन इंडिया, स्किल्ड इंडिया जैसे योजनाओ और कार्यक्रमो से आम लोगों का जीवन स्तर भी सुदृढ़ हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि अपना भारत स्वच्छ भारत हो क्योंकि स्वच्छता उत्तम स्वास्थ्य का प्रतीक है। शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र हेतु लोगों का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना नितांत आवश्यक है। स्वच्छता के लिए जो पहल प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई उसको साकार करने के लिए जन जागरूकता जरूरी है।
इस दौरान पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को एएनएम और सहयोगियो की उपस्थिति में पोलियो ड्राप भी पिलाया और लोगों से इस कार्य मे भी बढ़ चढ़ कर सहभागिता की अपील की। इस कार्य मे ग्राम प्रधानपति इंद्रजीत यादव, प्रधान मल्हूपुर अनुराग मिश्र, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप मिश्र, अनिल तिवारी, धर्मेंद्र गिरी, अमित दूबे, सुजीत सिंह, राहुल पाण्डेय, पिंटू पाण्डेय समेत अनेक क्षेत्रीय लोगों ने भी सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ