खुर्शीद खान
सुलतानपुर।जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अर्न्तगत जनपद में 33/11 के.वी.ए. के 08 विद्युत उपकेन्द्रों , रामनगर , भाई, मोतिगरपुर, असरोगा, भदैयां, इसौली, सिरवारा रोड तथा शंकरगढ़ का निर्माण एवं 33/11 के.वी.ए. के 05 उपकेन्द्र असरोगा (बन्धुआ कलां), करौंदीकला, फरीदीपुर, हलियापुर व भटमई का छमता वृद्धि का प्रस्ताव है। जिलाधिकारी कल सायं कलेक्ट्रेट में जिला विद्युत समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि आज की बैठक में विद्युत विभाग ने जिस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। उसे प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि संचालित योजनाओं की सूची सभी माननीय विधायकों को उपलब्ध करायी जाय। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अनूप चन्द्रा ने सुलतानपुर नगर , कोईरीपुर टाउन एरिया तथा कादीपुर व दोस्तपुर टाउन एरिया में प्रस्तावित कार्यों /योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर शहर में नई एल.टी.लाइन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत 143 लाख है। यह कार्य एक माह में पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि कोईरीपुर टाउन एरिया हेतु 657.06 लाख, कादीपुर टाउन एरिया हेतु 648.68 लाख तथा दोस्तपुर टाउन एरिया हेतु 502.54 लाख की धनराशि विभिन्न कार्यों पर व्यय की जायेगी। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अर्न्तगत 453 ग्रामों के 742 मजरों का विद्युतीकरण किया जाना था, जिसमें 570 मजरों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष मजरों का जल्द विद्युतीकरण कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अर्न्तगत ग्राम वल्लीपुर में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में विधायक कादीपुर राजेश गौतम, इसौली अबरार अहमद, एम.एल.सी. शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा विधायक सुलतानपुर के प्रतिनिधि उमेश सिंह, विधायक सदर के प्रतिनिधि लाखन सिंह, विधायक लम्भुआ के प्रतिनिधि शिवकांत मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बालकृष्ण प्रजापति तथा जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ