खुर्शीद खान
सुलतानपुर। सचिव व्यवसायिक शिक्षा उ.प्र. शासन ,नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतिगरपुर तथा थाना मोतिगरपुर का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सचिव ने ओ.पी.डी., दन्त चिकित्सक कक्ष, दवा स्टोर, पैथालाजी कक्ष, कोल्डचेन कक्ष व परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतिगरपुर में प्रतिदिन औसतन 150 से 200 तक रोगियों का उपचार किया जाता है। इस स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक सहित चार चिकित्सक तैनात हैं। यहां पर प्रतिमाह औसतन 50 से 55 डिलवरी होती है। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जननी सुरक्षा योजना से सम्बन्धित लाभार्थियां एवं आशा का भुगतान 24 सितम्बर तक कर दिया गया है। चिकित्सालय में दन्त चिकित्सा से सम्बन्धित मशीनें ,उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन चिकित्सक की तैनाती नहीं है। इस स्वास्थ्य केन्द्र पर एक्सरे मशीन उपलब्ध नहीं है, जबकि एक्सरे से सम्बन्धित स्टाफ उपलब्ध है। सचिव ने दवा स्टोर के निरीक्षण में पाया कि सभ्ी आवश्यक दवायें एवं एण्टीरैबीज (कुत्ता काटने की सूई) से सम्बन्धित इन्जेक्शन उपलब्ध है। सचिव ने परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया कि हैण्डपम्प मरम्मत योग्य है। उन्होंने तुरन्त हैण्डपम्प को मरम्मत कराने के निर्देश दिये। सचिव ने निरीक्षण के दौरान आशा बहुओं तथा रोगियों एवं तीमारदारों से भी मुलाकात की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र, सी.एम.ओ. डॉ.सी.वी.एन. त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ. एस.एन.मौर्य उपस्थित थे।
सचिव व्यवसायिक शिक्षा ने थाना मोतिगरपुर का निरीक्षण किया
सचिव व्यवसायिक शिक्षा ने थाना मोतिगरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, थाना कार्यालय, बन्दीगृह व परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर, वारण्ट तामीला रजिस्टर व गार्ड फाइल का निरीक्षण किया। थाना समाधान रजिस्टर में अगस्त माह तक कुल 93 शिकायतें अंकित थी, जिनमें 60 शिकायतें राजस्व व 33 शिकायतें पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें थी। इनमें से 78 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होनें समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सन्तोषजनक पाया। उन्होंने समीक्षा में पाया कि विवेचना से सम्बन्धित 59 प्रकरण पेन्डिंग है। सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस ) से सम्बन्धित 113 शिकायतों का शतप्रतिशत का निस्तारण किया जा चुका है। आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त 148 शिकायतों में 147 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि थानें में महिला बैरिक तथा एक तरफ की बाउन्ड्रीवाल की आवश्यकता है।
सचिव के थाने के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र , जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व थानाध्यक्ष धनन्जय सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ