Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:मारपीट में इलाज के दौरान युवक की मौत ,शव देख आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH जाम




अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गॉव में शुकवार शाम मारपीट मे घायल युवक की लखनऊ के एक़ निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गयी जिसे लेकर वह सीएचसी रुदौली पहुचे पहुचते ही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया पीएम से वापस शव आने की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण नेशनल हाइवे जमा हो गये हो हाइवे जाम कर दिया उच्चधिकारियों के आश्वसन के बाद जाम हटवाया गया
      गौरतलब है कि शुकवार की शाम लगभग दस बजे  रेलवे स्टेशन से घर जाते समय गॉव के किनारे बने शिव मंदिर के पास गन्ने के खेत मे घात लगाकर बैठे राकेश,शुभाष व अंजनी पुत्रगण राम प्रकाश ने अशोक कुमार यादव पुत्र शीतला प्रसाद 27वर्ष पर हमला बोल दिया जिसमे वह घायल हो गये सूचना पर पहुचे डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने गम्भीर रुप से घायल अशोक कुमार यादव को लोगो ने सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर डाक्टरों ने हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ने भाई बिनोद कुमार की तहरीर पर उक्त लोगो पर मु.अ.स.397/17 धारा  307,308,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जॉच मे जुट गयी थी 
      बताया जाता है कि सीएचसी रुदौली से लखनऊ रेफर होने के बाद परिजनों नेे एसआर मेड़िकल कालेज मे भर्ती कराया जहा पर रबिवार की सुबह लगभग तीन बजे अशोक कुमार यादव की मौत हो गयी मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर वापस रुदौली ले लाए मौत की सूचना मिलते ही कोतवाल जयबीर सिंह यादव ने पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा और शुकवार को मारपीट मे दर्ज मुकदमा हत्या की धारा तब्दील कर दी उधर अशोक के मौत की खबर आग की तरह फैल गयी धीरे धीरे ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा भीड़ बढ़ती गयी और लोग भेलसर चौराहे पर इक्टठा हो गये लाश पीएम से लौटते समय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे भेलसर चौराहे पर लाश को रखकर  राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम दिया और पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे भी  लगाये गये साथ ही जमकर प्रर्दशन किया गया लगभग दो घंटे तक चले इस प्रर्दशन मे प्रशासन के हाथ पॉव फूल आये मौके पर एसड़ीएम गिरजेश चौधरी व सीओ धंज्जय सिह कुशवहा तहसील दार राम जनम यादव कोतवाल जयबीर सिंह यादव के मान मनौवल के बाद जाम हट सका कोतवाल जयबीर सिंह यादव ने बताया कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गयी है और सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे