Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा :समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब का विकास होगा तभी देश का विकास संभव:रमापति शास्त्री



गोंडा : पं दीनदयाल की इच्छा थी की समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब का विकास होगा तभी देश का विकास संभव है 
उक्त विचार सोमवार को पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म सताब्दी वर्ष के अवसर पर  मनकापुर ब्लाक में आयोजित अन्तोदय मेले के मुख्य अतिथि पद से कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा | उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेना होगा कि देश व प्रदेश का विकास हो |

 विशिष्ट अतिथि सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मौजूद युवाओ को संकल्प दिलाया कि देश को विश्व गुरु बनाने के लिए समाज के साथ साथ मन की सफाई करते हुए आगे आये और पीएम मोदी व पं दीनदयाल जी के सपनो को साकार करे |
 इसी क्रम में गौरा  विधायक प्रभात वर्मा ने मौजद लोगो को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में अवगत करते हुए जागरुक कराया |
 इसके पूर्व श्री शास्त्री , सांसद व विधायक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वल्लित कर मेले का शुभारम्भ किया |
इस दौरान अन्तयोदय मेले में आज  प्रथम दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय दलीपपुरवा के  डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम विज्ञान क्लब (विपनेट क्लब)के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जिसमें  कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण  रामपति शास्त्री, सांसद गोण्डा राजा भैया व विधायक प्रभात वर्मा ने बच्चों की विज्ञान प्रदर्शन की अत्यन्त सराहना की विज्ञान संचारक एवं विद्यालय के शिक्षक मनीष वर्मा द्वारा विद्यालय विकास का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना की बच्चों में किए जा रहे विज्ञान प्रयोगों का सभी अतिथियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया |
इस मौके पर उपजिलाधिकारी / प्रभारी बीडीओ ने आये हुए आन्तुंगो का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन एपीओ अमित राव ने किया |
 कार्यक्रम के दौरान उदय प्रताप सिंह ,हरीश पाण्डेय , अमरेश सिंह ,अवधेश उपाध्या , रघुनायक द्विवेदी , धनपति धर शुक्ला , रघुवेंद्र प्रताप सिंह , जनार्धन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे