Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद: खुलासा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे MP-MLA ने विजयी टीम को किया सम्मानित



अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित खेलो भारत अभियान के अंतर्गत आज आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा खुलासा में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें 12 टीमों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्घाटन रुदौली विधानसभा के विधायक रामचंद्र यादव के कर कमलों द्वारा किया गया इस कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में गुरु कृपा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर प्रथम स्थान पर एवं खैरनपुर स्पोर्टिंग क्लब द्वितीय स्थान पर विजेता घोषित की गई कार्यक्रम समापन के अवसर पर फैजाबाद के सांसद  लल्लू सिंह  द्वारा एवं विधायक  द्वारा विजयी घोषित टीमों को शील्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किया गया वही बिजेता टीम की अगुवाई कर रहे ग्राम प्रधान जलाल पुर राम नेवल लोधी ने बताया कि टीम का मैनेजमेट हमारे ही द्वारा किया गया है
 जिसमें हरिओम लोधी कप्पान,सूरज कुमार (उपकप्तान) रधुनन्दन,प्रेम कुमार,बाबूलाल,बृजेश कुमार,मुकेश,व मुख्यकोच प्रभारी सुखदेव लोधी रहे उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह डिंपल रुदौली चेयरमैन अशोक कसौधन आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक आर के यादव रुदौली देहात मंडल के अध्यक्ष व प्रधान अनिल यादव  व सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पाण्डेय जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह राजेश गुप्ता राजकिशोर सिंह वरिष्ठ नेता रघुनंदन चौरसिया संदीप मिश्रा कई पूर्व प्रधान खेलो भारत अभियान रुदौली नगर मंडल संयोजक सचिन कसौधन शिवम तिवारी एवं  सैकड़ों की तादाद में दर्शक मौजूद रहे।साथ साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभारी कोतवाली जयवीर सिंह और कई सुरक्षाकर्मी श्री प्रकाश सिंह यशवंत सिंह रविचंद्र मिश्र दयासिंह खुर्शीद अहमद और कई सुरक्षाकर्मी उक्त कार्यक्रम में लगे रहे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे