अहिष्णुता और नफरत के खिलाफ संघर्ष के लिये पार्टी प्रतिबद्ध
सांसद ने विधायक मोना के साथ कार्यकर्ताओं मे भरा जोश
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की मौजूदगी में रामपुरखास मे संचालित हो रही विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का सिलसिलेवार ब्यौरा भी लिया। जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान श्री तिवारी से संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात कर तहसील परिसर मे चकबंदी कार्यालय को संचालित कराये जाने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा। वहीं लालगंज में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के ठीक एक दिन पहले साठ से अधिक बीडीसी सदस्यों ने सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना से मिलकर फिर अपनी सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर फरियाद रखी। इस पर श्री तिवारी ने सभी बीडीसी सदस्यों को हर दशा मे सुरक्षा के मजबूत प्रबन्ध सुनिश्चित कराये जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं के बीच बैठक के दौरान कहा कि कांग्रेस ही देश मे सभी धर्मो और मजहबों के लोगों का प्रतिनिधित्व करने मे सक्षम है और पार्टी देश भर मे अहिष्णुता के खिलाफ सदैव संघर्ष करने के लिये कटिबद्ध रहेगी। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने ही देश को विकास का मूल एजेण्डा दिया है। प्रमोद तिवारी ने इस बात पर जोर दिया है ढ़ांचागत विकास को कांगे्रस के शासनकाल मे शुरू हुई योजनाओं को क्रियान्वित कर ही आगे बढ़ाया जा सकता है। श्री तिवारी ने स्पष्ट तौर पर भाजपा लोगों को मूलभूत विकास के मुददे से भटकाकर देश मे नफरत का माहौल फिर तैयार कर चुनावी माहौल की अभी से ही सियासत की बाजी तैयार कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार दोनों जनता के बीच जितने वायदे किये आज उन सबकी कलई खुल रही है। किसान को जरूरत पर नहर मे सिंचाई के लिये पानी नहीं है तो बिजली का कही अता पता ही नहीं है। बैठक की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस गरीब, किसान, नौजवान तथा अधिवक्ता व व्यापारी सभी के हितों के प्रति समर्पित है जबकि भाजपा सिर्फ अगले लोकसभा चुनाव मे फिर से केंद्र मे सरकार बनाने का सपना देख रही है। उन्होनें कहा कि इस समय प्रदेश मे कानून व्यवस्था का गंभीर संकट बना हुआ है। विधायक मोना ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि सरकार चाहे जिसकी हो रामपुरखास मे विकास की जो परियोजनाएं शुरू की गयी है वह अनवरत तेजी से पूरी होते हुये जनता को समर्पित की जायेगी। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर केडी मिश्रा, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, महमूद आलम, सुधाकर पाण्डेय, रामकृपाल पासी, छोटे लाल सरोज, शिवबहादुर सरोज, पप्पू तिवारी, रज्जन उपाध्याय, सुनील त्रिपाठी, महन्थ दुबे, रवीन्द्र मिश्रा, नवीन प्रताप सिंह, बबलू तिवारी, चंद्रमौलि शुक्ल, मार्तण्ड सिंह, शिवम पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ