खुर्शीद खान
सुलतानपुर। पूर्व सपा विधायक व आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत 6 लोगों के खिलाफ एसीजेएम चतुर्थ मनीष निगम की अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। मामले में आगामी 05 अक्टूबर की तिथि नियत की गयी है।
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है। जहां पर 19 जून 2001 की घटना बताते हुए तात्कालीन उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया।जिसमे आरोप है कि बिजली और पानी की समस्या को लेकर शहर स्थित ओवर ब्रिज के पास अनपू संडा ने अपने समर्थक संजय सिंह, भोलानाथ अग्रवाल आदि के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान उन लोगो पर अधिकारियों के साथ अभद्रता का भी आरोप है। इस मामले में 09 लोगों के खिलाफ नामजद व 30-35 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के उपरांत अनूप संडा, आप के मौजूदा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, विजय कुमार, सुभाष चौधरी, कमल श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। जो कि कई पेशियों से गैर हाजिर चल रहे है। इन सबके खिलाफ एसीजेएम चतुर्थ मनीष निगम की अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी कर आगामी पांच अक्टूबर के लिए तलब किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ