प्रदीप कुमार गुप्ता
मसकनवा / गोंडा:-मसकनवा कस्बे के सम्मय मांई स्थान मंदिर में रास लीला में रास नृत्य देख कर दर्शक झूम उठे। भक्तगण रास के रंगों में डूब
गये। बरेली से आये कलाकारों आंचल, राजन, आदित्य, राम जी आदि कलाकारों ने राधा कृष्ण के मिलन का सजीव चित्रण किया। रास लीला में रास सौंदर्य के माध्यम से राधा कृष्ण के वन में मिलन परिदृश्य का भाव पूर्ण अभिनय किया। कान्हा और राधा की भाव भंगिमा, ग्वाल बाल के साथ गाय चराने, समूह नृत्य, भगवान् भोले नाथ का तांडव नृत्य, भगवान् शिव का मां पार्वती के विवाह, कालिया नाग मर्दन, मां काली, महिषासुर का वध का गीत व संगीत के साथ सफल मंचन किया। दर्शक रास नृत्य देख कर भाव विभोर होकर झूम उठे। भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगायी। मां जगदम्बे की अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने भव्य आरती की। गल्ला मंडी में नव युवक बाल कमेटी के बाल कलाकारों ने राजू, विकास, सत्मय, शिवम, पूर्वी, अयोध्या, चाहत, विन्जू ने अपने हुनर का जलवा दिखाया।
नव दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में महिलाओं ने 51 थाल की माता जी की आरती की।इस मौके पर श्याम बाबू, रामबाबू, संतोष कुमार, राम चन्द्र, किशन कौशल, शिव नाथ, दीनानाथ, डॉ अशोक शुक्ला, अजय, विजय, संजय, ओ पी शर्मा, संजू, अनिल, विशाल, रंजीत, कल्लू, विकास, अमर नाथ, सुरेश कुमार, मन्ना सहित हजारों की संख्या में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ